मथुरा में प्रेमानंद जी महाराज की पद यात्रा रोक दी गई है आखिर क्या है वजह।
प्रेमानंद महाराज की पद यात्रा आखिर क्यों रोक दी गई क्यों उतरी महिलाएं सड़क पर।
प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए यह बड़ी खबर है कि अब प्रेमानंद महाराज जी रात के 2 बजे निकलने वाली यात्रा अब बंद हो गई है अब उनके भक्त आसानी से उनके दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहां के लोगों के विरोध के बाद श्री राधा केलिकुंज आश्रम ने प्रेमानंद महाराज जी की रात की पद यात्रा स्थगित कर दी है।
अब प्रेमानंद जी महाराज रात के 2 बजे पैदल आश्रम नहीं जाते हैं अब वे सुबह 4 बजे कार से आश्रम के लिए दूसरे रास्ते से जाते हैं।
आश्रम ने बताया है कि महाराज जी के स्वास्थ को देखते और बढ़ती भीड़ के कारण यह यात्रा स्थगित कर दी गई है।
2 बजे पैदल यात्रा
प्रेमानंद जी महाराज सुबह 2 किलो मीटर पैदल चलते थे।
वह प्रतिदिन सुबह 2:30 बजे श्री कृष्णम सोसायटी से रमणरेती स्थित श्री राधा केलिकुंज आश्रम जाया करते थे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने रोज हजारों श्रद्धालु वहां पहुंचते थे।जिस कारण काफी भीड़ जमा हो जाती थी।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
जहां से प्रेमानंद जी महाराज अपनी यात्रा करते थे वहां के लोगों ने उनकी यात्रा के दौरान भीड़ जमा होने से शोर होने से परेशानी होने के कारण आपत्ति जताई थी।जिसके चलते कोर्ट ने प्रेमानंद जी की यात्रा को स्थगित कर दिया है।
Comments
Post a Comment