एक दम नई होली शायरी 2025, हैप्पी होली शायरी हिंदी में
हैप्पी होली की शायरी 2025
होली के लिए शायरी।
• पिचकारी की धार ,
रंगों की बौछार,
अपनों का प्यार ,
यही है दोस्तों होली का त्यौहार।
• खा के गुजिया,
पी के भांग,
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग,
बज के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग।
होली मुबारक।
• रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
• इन रंगों से भी सुंदर हो आपकी जिंदगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी ना बिगड़े यह रिश्तों की होली,
आप सबको मुबारक हो यह होली।
• होली का है त्यौहार,
खुशियों की है बौछार,
प्यार का है खुमार,
मुबारक हो होली का त्यौहार।
• निकल पढ़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो आज रंगों से चोली,
हँस दे जो उसे दो प्यार की हमजोली,
और निकलो वहां से कहकर हैप्पी होली,
• राधा का रंग कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग न जाने कोई जात न बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।


Comments
Post a Comment