धन प्राप्ति के लिए इस तरह जलाएं दीपक बरसेगा पैसा ,मिलेगी हर सफलता

 धन प्राप्ति के लिए ऐसे जलाएं दिया मिलेगी हर सफलता।



ज्योतिष शास्त्र में हर रोज दीपक जलाने के हैं विशेष फायदे आइए जानते हैं। मान्यता है दीपक जलाने से नकारात्मक शक्ति दूर हो जाती है और सकारात्मकता का संचार होता है।आइए जानते हैं किस फल की प्राप्ति के लिए किस तरह दीपक जलाते हैं।


धन की समस्या को दूर करने:

माता लक्ष्मी के सामने सात बातियों वाला दीपक जलाना चाहिए।इससे धन की समस्या दूर होती है और रुका हुआ धन भी वापिस आ जाता है।

वहीं बुद्धि की वृद्धि के लिए माता सरस्वती के सामने दो बाती वाला घी का दीपक जलाना चाहिए इससे मां सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।


सुख समृद्धि पाने के लिये;

सुख और समृद्धि पाने के लिए हर रोज लड्डू गोपाल जी के सामने एक घी का दीपक जलाना चाहिए और गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के सामने दिया जलाना चाहिए।                     यह उपाय घर में सुख समृद्धि लाता है और भगवान विष्णु हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।


धन धन्य में वृद्धि,:

बुधवार के दिन भगवान गणेश जी के सामने तीन बाती वाला घी का दीपक जलाना चाहिए। और दूर्वा घास चढ़ना चाहिए।
इससे आमदनी के नए रास्ते खुल जाते हैं। और भगवान गणेश आपके सारे मनोरथ पूर्ण करते हैं।

मान सम्मान में वृद्धि;

मान सम्मान में वृद्धि पाने के लिए रोज सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाए और घी का दीपक जलाए।इससे आप अपने जीवन में शीघ्र ही बदलाव देख सकते हैं।

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-9076660365169677"
     crossorigin="anonymous"></script>


Comments

Popular posts from this blog

Trailer of jurassic world rebirth

महाकुंभ - माघ मास की पूर्णिमा को चौथा अमृत स्नान ।किस तरह करे भगवान लक्ष्मी और नारायण की पूजा।

Infinix note 50 X pro is launching in India on 27th march 2025