वाहन चलाने से पहले पड़े यह मंत्र। कभी नहीं होगी दुर्घटना।
वाहन चलाने से पहले पड़े यह हनुमान जी के मंत्र।
हनुमान जी के यहमंत्र पढ़ने के बाद अगर आप वहां चलाते हैं तो आपकी सुरक्षा की है गारंटी। यह हनुमान जी के मंत्र आपको सुरक्षा प्रदान करेंगे।
• चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहत सब कोई।
• ॐ नमो भगवते अंजनाए, महाबलाए स्वाहा।
• ॐ श्री गणेशाय नमः।
• प्रविसी नगर कीजे सब काजा हृदय राखी कौशलपुर राजा।
• ॐ आदित्याय विद्नहे प्रभाकराए धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात्।
• ॐ हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट।
इतना ही नहीं जब आप अन्य किसी विशेष कार्य के लिए जाते हैं तो मन में शंका रहती है कि सफलता मिलेगी या नहीं। सफलता में कोई बाधा तो नहीं आएगी यही डर लोगों को सताता है। इन सभी डरो से छुटकारा पाने के लिए आप नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करें। इन मंत्रों से सभी बाधाओं का नाश हो जाता है और सफलता मिलती है।
मंत्र:
राम लक्ष्मणों सीता च सुग्रीवों हनुमान का।
पांच्चैतान स्मरतों नित्यम महाबाधा प्रमुचयते।
जब भी आप घर से बाहर निकले तो भगवान राम के सामने यह मंत्र मन ही मन अवश्य जपें।ऐसा करने से आपके काम में कोई भी बाधा नहीं आएगी और आपको आपके काम में सफलता मिलेगी।
Comments
Post a Comment