छत पर ही नहीं अब दीवारों पर भी लगाए सोलर पैनल।
छत पर ही नहीं अब दीवारों पर भी लगाए सोलर पैनल Mounted Solar Panel
जी हां अब छत पर ही नहीं अपनी दिन घरों की दीवारों पर भी लगवा सकते हैं सोलर पैनल। आजकल ऊर्जा बचाने की पर्यावरण संरक्षण की बात होती है तो सबसे पहले सोलर पैनल की बात होती है। लोग परेशान हो जाते हैं बिजली का बिल भरते भरते इसलिए अब टेक्नोलॉजी लाई है दीवाल पर लगने वाले सोलर पैनल सिस्टम।
दीवारों पर सोलर पैनल सिस्टम
दीवारों पर सोलर पैनल लगाने की यह टेक्नोलॉजी ऊर्जा संरक्षण का बहुत ही अच्छा उपाय है । इसे वर्टिकल सोलर पैनल "Vertical solar panel" या वॉल माउंटेड सोलर पैनल" Wall Mounted Solar Panel " कहा जाता है। यह सोलर पैनल इमारत बिल्डिंग की बाहरी दीवारों पर लगाए जाते हैं जिससे छत का उपयोग वह किसी और उद्देश्य के लिए कर सकते हैं।
सोलर पैनल को दीवाल पर लगाने के फायदे।
• हम सभी जानते हैं शहरी इलाकों में जगह की बहुत कमी होती है। जिन लोगों के घरों के पास ज्यादा जगह नहीं है और छत भी छोटा है उनके लिए टेक्नोलॉजी बेहद फायदेमंद है।
• इनको लगाने से बिल्डिंग का लुक बहुत अच्छा होता है। यह आधुनिकता को दिखाते हैं और बिल्डिंग की खूबसूरती को भी बढ़ाता है।
• सबसे खास बात यह है कि यह सोलर पैनल छाया वाली जगह में भी बिजली उत्पन्न कर सकते हैं।
•इन सोलर पैनल की साफ सफाई करना और रखरखाव करना बहुत ही आसान है जिसमें छत वाले सोलर पैनल में यह आसानी से नहीं हो पाता है।
• यह टेक्नोलॉजी हरित ऊर्जा को बढ़ावा देती है और कार्बन उत्सर्जन को भी कम करती है।
यह सोलर पैनल कैसे काम करता है
यह वर्टिकल सोलर पैनल या वॉल माउंटेड सोलर पैनल यह उसी तरह काम करते हैं जैसे रूफटॉप सोलर पैनल काम करते हैं यह सौरऊर्जा ko अपने अंदर अवशोषित करते हैं और फिर बिजली बनाते हैं। इनकी खास बात यह है कि यह काम लाइट में भी अच्छी तरह से काम करते हैं और बिजली उत्पन्न कर सकते हैं। इन्हें इस तरह बनाया गया है कि आप इन्हें अपनी दीवारोंपर बहुत अच्छे से लगा सकते हैं।
वर्टिकल सोलर पैनल लगाने के लिए आवश्यक निर्देश।
• सही दिशा का चयन करना इनके लिए दक्षिण दिशा बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है।
• अच्छी गुणवत्ता वाले सोलर पैनल का उपयोग करना ताकि वह लंबे समय तक आपकी सेवा में काम करें।
वर्टिकल सोलर पैनल आप किस-किस क्षेत्र में लगा सकते हैं ।
इन्हें आप अपने घरों में लगा सकते हैं। ऑफिस की दीवारों पर घर की दीवारों पर लगा सकते हैं।
बिल्डिंग में मॉल में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और एक नया मॉडर्न लुक दे सकते हैं।
Comments
Post a Comment