लाडली बहन योजना की नई सौगात 10 फरवरी को ।

 लाडली बहन योजना की किस्त की नई सौगात।

लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए बहुत ही आवश्यक योजना है। जिसकी हर किस्त महीने की 10 तारीख को आ जाती है। हर महिला इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार करती है। और यह किस्त हरपल सरकार को दुहाई देती है।

यह योजना बीजेपी की सरकार द्वारा बनाई गई थी। सबसे शुरुआत में इसमें ₹1000 की किस्त हर महीने की 10 तारीख को आ जाती थी। और फिर इसकी रकम बढ़ाकर ₹1200 कर दी गई। और अब ₹1500 रुपए की किस्त 10 फरवरी को आएगी जो की लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को खुशी दगी।

मध्य प्रदेश सरकार सदैव महिलाओं के हित में योजनाएं बनाती है। यह प्रदेश सरकार हर महीने हजारों करोड़ों रुपए महिलाओं के खातों में  डालती है। शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सभी महिलाओं को अपनी बहन मानतेहैं और इसी के तहत उन्होंने यह लाडली बहन योजना बनाई थी ।

प्रदेश की सभी महिलाएं भी शिवराज सिंह चौहान को अपना भाई मानती हैं। हजारों लड़कियों के शिवराज सिंह चौहान
नई विवाह करवाए थे और तब से इन्हें एक नया नाम मामा जी मिला था। 

10 फरवरी लाडली बहन योजना किस्त

10 फरवरी को लाडली बहन योजना की किस्त आ जाएगी जो कि 1500 रुपए होगी। हर महीने की तरह इस महीने भी यह किस्त समय पर आ जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

Trailer of jurassic world rebirth

महाकुंभ - माघ मास की पूर्णिमा को चौथा अमृत स्नान ।किस तरह करे भगवान लक्ष्मी और नारायण की पूजा।

Infinix note 50 X pro is launching in India on 27th march 2025