बॉलीवुड की हीरोइनों की तरह अपने चेहरे को घरेलू उपायों से बनाएं चमकदार और सुंदर
श्री शिवाय नमस्तुभ्यम
हीरोइन की तरह चेहरे पर ग्लो लाए इन घरेलू उपायों से।
आइए जानते है कैसे आप भी पा सकते हैं हीरोइनों की तरह चमकदार skin
पानी का है अहम रोल।
आपको अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए।
पानी हमारे शरीर को हाइड्रेट रखता है और शरीर के सारे विसेले पदार्थ पानी में घुल कर शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
हमारे शरीर में जितने कम विषैले पदार्थ होगे उतनी ही ज्यादा हमारी स्किन पर ग्लो आयेगा।।
चेहरे पर पानी से भाप लना।
भाप लेने से हमारा चेहरा बहुत ही साफ और ग्लोइंग हो जाता है
भाप लेने से हमारे चेहरे की स्किन के सारे छिद्र खुल जाते है जिससे हमारी स्किन अच्छे से सांस ले पाती है।
कोलेजन हमारी स्किन को बहुत उपयोगी होता है और भाप लेने से हमारे स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ जाती है।
कोलेजन में एंटी एजिंग गुण पाए जाते है।
वास्तव में भाप लेने से आपको एक बार में ही फर्क नजर आ जाएगा।।
शहद और हल्दी
शहद और हल्दी तो चेहरे पर सोने की तरह ग्लो लाती हैं
आप रात में या फिर हो सके तो भाप लेने के बाद आप शहद में हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो ले इसका असर आप सुबह किसी फेशियल की तरह पाएंगे।।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी तो हमारी स्किन के लिए अमृत के समान है
मुल्तानी मिट्टी को नेचुरल गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बनाएं
और चेहरे पर लगाकर रखे और सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो ले ।।
गर्मियों में तो आपको स्किन मुल्तानी मिट्टी से बहुत ज्यादा ग्लोइंग और खूबसूरत हो जाएगी।
सारे छिद्र साफ हो जाते है मुल्तानी मिट्टी को लगाने से और पिंपल की समस्या भी खत्म हो जाएगी।।
बेसन
बेसन को चेहरे पर लगाने से भी हमारा चेहरा गहराई से साफ हो जाता है बेसन भी हमारे चेहरे का सारा तेल खीच लेता है
जिन लोगो की स्किन बहुत ऑइली है उन्हे कम से कम हफ्ते में तीन बार बेसन का फेसपैक जरूर लगाना चाहिए।।
इससे हमारे चेहरे के पिंपल खत्म होने लगते हैं।।
दही होता है एंटीएजिग
दही हमारी स्किन के लिए राम बाण की तरह है जिससे हमारे चेहरे के सारे मुहांसों के दाग दूर हो जाते है।।
दही को बेसन के साथ लगाने से चेहरा साफ हो जाता है डेड स्किन निकल जाती है।।
चेहरे के दाग खत्म हो जाते है दही हमारी स्किन को अंदर से मॉइटराइज करता है और बहुत ज्यादा ग्लोइंग बनाता है।।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-9076660365169677"
crossorigin="anonymous"></script>
Comments
Post a Comment