Posts

Showing posts from June, 2022

बॉलीवुड की हीरोइनों की तरह अपने चेहरे को घरेलू उपायों से बनाएं चमकदार और सुंदर

श्री शिवाय नमस्तुभ्यम हीरोइन की तरह चेहरे पर ग्लो लाए इन घरेलू उपायों से। आइए जानते है कैसे आप भी पा सकते हैं हीरोइनों की तरह चमकदार skin पानी का है  अहम रोल। आपको अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए। पानी हमारे शरीर को हाइड्रेट रखता है और शरीर के सारे विसेले पदार्थ पानी में घुल कर शरीर से बाहर निकल जाते हैं। हमारे शरीर में जितने कम विषैले पदार्थ होगे उतनी ही ज्यादा हमारी स्किन पर ग्लो आयेगा।। चेहरे पर पानी से भाप लना। भाप लेने से हमारा चेहरा बहुत ही साफ और ग्लोइंग हो जाता है भाप लेने से हमारे चेहरे की स्किन के सारे छिद्र खुल जाते है जिससे हमारी स्किन अच्छे से सांस ले पाती है। कोलेजन हमारी स्किन को बहुत उपयोगी होता है और भाप लेने से हमारे स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ जाती है। कोलेजन में एंटी एजिंग गुण पाए जाते है। वास्तव में भाप लेने से आपको एक बार में ही फर्क नजर आ जाएगा।। शहद और हल्दी  शहद और हल्दी तो चेहरे पर सोने की तरह ग्लो लाती हैं आप रात में या फिर हो सके तो भाप लेने के बाद आप शहद में हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो ले इसका असर ...